छपरा, जुलाई 28 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी अमन समीर से मिले मार्गदर्शन के आलोक में डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। मुख्य समारोह का आयोजन राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा में किया जायेगा जिसमें प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा। मुख्य समारोह स्थल पर सभी तरह की तैयारियों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छपरा जिला प्रशासन जिले के गौरवशाली अतीत का जश्न मनाएगा। इस दौरान होने वाली संभावित बारिश को देखते हुए संबंधित विभागों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि व्यवस्थाएं वर्षा को ध्यान में रखकर की जाये।मुख्य समारोह में सम्मान कार्यक्रम के तहत विभिन्न क्षेत्रों में...