खगडि़या, सितम्बर 8 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। पिछले एक दशक से उपेक्षित राजेन्द्र सरोवर अब जल्द ही कायाकल्प होगा। इसमें दो रेस्टारेंट भी बनेंगे। पहले यह राजेन्द्र सरोवर पंचायत के अंतर्गत था, लेकिन नगर परिषद के विस्तार के बाद राजेन्द्र सरोवर शहरी क्षेत्र में आया। शहरी क्षेत्र में राजेन्द्र सरोवर के आने के साथ ही इसके जीर्णोद्धार की कार्य योजना तैयार की गई और लगातार नगर परिषद द्वारा किए गए प्रयास के बाद नौ करोड़ 11 लाख 96 हजार की लागत से इसके जीर्णोद्धार को लेकर टेंडर की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। आगामी 25 सितंबर को इसके टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही इसके जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो जाएगा। इसके निर्माण का कार्य एकरारनामा के एक साल के अंदर पूर्ण करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। बताया जा रहा ...