लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- लखीमपुर, संवाददाता। शहर के राजकीय पुस्तकालय में क्रिटकल गैप से अत्याधुनिक डिजिटल रीडिंग हाल बनाने की तैयारी है। डीआईओएस के प्रस्ताव पर सीडीओ ने स्वीकृति दे दी है। अब फाइनल स्वीकृति के लिए डीएम को पत्रावली भेजी गई है। स्वीकृति के बाद करीब 50 बच्चों के बैठने के लिए रीडिंग हाल बनाया जाएगा। इसका बजट करीब 19 लाख है। इसी से बैठने के लिए फर्नीचर भी खरीदा जाएगा। दशकों पहले विकास भवन के पास बनी राजकीय लाइब्रेरी भवन की हालत काफी जर्जर है। बरसात में छत से पानी टपकने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने के साथ ही किताबों को बचाना मुश्किल हो रहा है। वहीं लाइब्रेरी में रीडिंग हाल कम होने के कारण लाइब्रेरी आकर पढ़ने वाले लोगों को दिक्कत होती थी। कई बार तो संख्या ज्यादा होने के कारण किताबें पढ़ने के लिए आने वाले लोगों को वापस लौटना प...