दुमका, अप्रैल 11 -- दुमका। प्रतिनिधि दुमका शहर के राखाबानी मोड़ के समीप एक कोचिंग सेंटर के समीप युवकों की टोली ने एक युवक को जमकर पिटाई कर दी। यह घटना गुरुवार को शाम में हुई। स्थानीय लोगों के जुटने पर युवकों ने मारपीट करने से छोड़ा। युवकों ने पिटाई करने के बाद पिटाई खाने वाले युवक को साईबर फ्रॉड से जुड़ा बताया। वहीं पीड़ित युवक ने पिटाई करने वाले युवकों पर भी गंभीर आरोप लगाया है। युवकों ने उक्त युवक की जमकर पिटाई की। जानकारी के अनुसार एक युवती से सम्पर्क रखने पर युवकों ने उक्त युवक की पिटाई की। हालांकि पीड़ित युवक ने पुलिस ने अभी तक कोई शिकायत नहीं की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...