फरीदाबाद, मई 31 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के युवाओं का रुझान अब पारंपरिक पढ़ाई से हटकर आईटी और व्यावसायिक प्रशासन की ओर तेजी से बढ़ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आईटी हब और कॉरपोरेट कल्चर को देखते हुए छात्र अब बीसीए (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशंस) और बीबीए (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) जैसे व्यावसायिक कोर्स को प्राथमिकता दे रहे हैं। शहर में नौ सरकारी कॉलेज हैं। इन कॉलेजों में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत को लेकर विभिन्न कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। शहर के प्रमुख कॉलेजों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल 7500 से अधिक छात्रों ने विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन किया है, जिनमें अकेले बीसीए और बीबीए के लिए ही करीब 5700 आवेदन आए हैं। बीसीए कोर्स में जहां करीब 3000 छात्रों ने दिलचस...