लखीमपुरखीरी, मई 16 -- गोला गोकर्णनाथ। गुरुवार को विधायक अमन गिरि ने सीएमओ डा. संतोष गुप्ता के साथ सीएचसी का निरीक्षण किया। सीएमओ डा. संतोष गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर लाभ जरूरतमंदों को मिले यह सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि गोला सीएचसी पर जिले के बाद सर्वाधिक चिकित्सक तैनात हैं। डॉक्टरों से कहा कि जो मरीज यहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जाते हैं, इसका कारण भी लिखा जाए और यह भी जानकारी की जाए कि मरीज जिला अस्पताल पहुंचा कि नहीं। सीएमओ ने बताया कि लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसके लिए नगर के मोहल्ला कुम्हारन टोला और लांबानगर में शीघ्र ही पीएचसी संचालित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो आशा बहू गर्भवती महिलाओं के परिजनों को बहला फुसला कर निजी अस्पतालों में भेज रही है, उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई करें। सीएस...