बदायूं, जून 23 -- बदायूं, संवाददाता। शहर की बदहाल बिजली व्यवस्था अब लोगों को अखरने लगी है। दिन में बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं को रात में भी राहत नहीं मिल रही है। इससे उपभोक्ताओं की रात की नींद हराम हो गई है। शनिवार रात कार्यशाला बिजलीघर से जुड़े मोहल्ला आदर्श नगर में कई बार बिजली गुल हुई। भीषण गर्मी में रात भर उपभोक्ता हलकान रहे। रविवार को भी पूरे दिन बिजली की आंख मिचौली चलती रही। शनिवार रात करीब दस बजे मोहल्ला आदर्श नगर में का एक फेस बंद हो गया। जिससे मोहल्ले के कई घरों की बिजली गुल हो गई। उपभोक्ता रात भर उपकेंद्र पर फोन करते रहे। लोगों का कहना है कि पहले तो उपकेंद्र को फोन ही नहीं उठा। काफी प्रयास के बाद उपकेंद्र को फोन उठा तो डयूटी पर तैनात कर्मचारी ने स्टॉफ की कमी बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद आक्रोशित उपभोक्ता उपकेंद्र प...