मधेपुरा, दिसम्बर 3 -- मधेपुरा, हिटी। नो इंट्री के दौरान शहर के अंदर ट्रक के प्रवेश करने के कारण मंगलवार की शाम पूर्णिया गोला के पास मेन रोड पर भीषण जाम लग गया। वाहन चालकों के साथ ही पैदल आवाजाही करने वाले लोगों को भी जाम के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा। करीब एक घंटे ट्रक के कारण जाम की समस्या बनी रही। स्थिति को देखते हुए मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियाें ने ट्रक को मेन रोड से बाहर निकलवाया। इसके बाद आवागमन सुचारू हो सका। मालूम हो कि शहर में यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के लए प्रशासन की ओर से बड़े वाहनों के लिए नो इंट्री की व्यवस्था की गयी है। सुबह नौ से रात नौ बजे तक शहर के अंदर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगायी गयी है। नो इंट्री की अनदेखी कर ट्रक व अन्य बड़े वाहनों के शहर के अंदर प्रवेश करने के कारण आएदिन जाम की समस्या खड़ी हो र...