गोपालगंज, जून 30 -- - तीन सौ मीटर दूरी तय करने में लोगों 40 से 45 मिनट लगे - उमस के बीच जाम में फंसे राहगीर बिलबिलाते रहे गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में सोमवार को एक बार फिर भीषण जाम लग गया। मुख्य सड़कों पर यातायात बुरी तरह बाधित रहा, जिससे आमजन, दुकानदार और राहगीर खासे परेशान रहे। सबसे अधिक असर मेन रोड और अस्पताल रोड पर देखा गया। सुबह करीब 11 बजे से मेन रोड पर शिक्षा विभाग कार्यालय के पास से लेकर जंगलिया चौक तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं, आंबेडकर चौक से चिराई घर तक अस्पताल रोड पर इतना घना जाम लग गया कि मात्र 300 मीटर की दूरी तय करने में लोगों को 40 से 45 मिनट तक का समय लग गया। गर्मी और उमस के बीच जाम में फंसे लोग बेहाल रहे। महिलाएं बच्चों के साथ परेशानी में दिखीं। बच्चे गर्मी से बेचैन होकर रोते रहे, लेकिन जाम से निपटने के ...