खगडि़या, जुलाई 12 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के विभिन्न नगर परिषद व नगर पंचायतों में कचरा डंपिंग करना एक बड़ी समस्या बनी हुई है। आलम यह है कि सड़क किनारे गड्ढे में कचरा को डंप किया जा रहा है। ऐसे में वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि कचरे के दुर्गंध से लोगों को खासा परेशान होना पड़ता है। विभिन्न नगर परिषद व नगर पंचायत द्वारा कचरा डंपिंग करने के लिए जगह के चयन करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है, लेकिन सरकारी अथवा गैर सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण समस्या दिन व दिन विकराल होते जा रही है। इसके लिए जिला प्रशासन को पहल करने की जरूरत है। जिससे संबंधित सीओ के सहयोग से जमीन का चयन करवा सके। जमीन मिलने के बाद ही कचरा के डंपिंग करने के लिए जगह मिल पाएगी और इस समस्या से मुक्ति मिल पाएगी। एनएच 31 किनारे फेंका ज...