बांका, सितम्बर 7 -- बांका। नगर प्रतिनिधि बांका शहर के मुख्य सड़कों के किनारे कई छोटे बड़े गड्ढे इन दिनेां हादसों का आमंत्रण दे रहा है। यही नहीं कई सार्वजनिक जगहेां पर तथा मुख्य सड़के किनारे खुला नाला छोड़ दिया गया है। एक ओर नगर परिषद शहर की साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर खूब सुर्खिया बटोरती है। प्रतिदिन नगर परिषद गली गली सफाई कर्मियों को भेज कर कचरा इकठ्ठा करवाती है। नगर परिषद द्वारा कचरा निष्पादन हेतु लकड़िकोला में डंपिंग जोन का भी निर्माण करवाया। मगर इन सबों के बीच वस्तुस्तिथि कुछ और ही बयां करतीं है। विगत दिनों वर्षा से जलजमाव की स्थिति नगर परिषद के लिए बड़ी चुनौती बनी थी। जिसका निराकरण के लिए नगर परिषद ने टंकी सफाई वाली गाडी को चिन्हित जगहों पर भेजकर वहाँ के जल को सुखा कर किया था। जो कि, अखबारों में खूब सुर्खियां भी बटोरी थी। वहीं दूसरी ओ...