फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 1 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। श्री रामलीला मंडल सरस्वती भवन की ओर से रावण और राम की सेना का रोमांचकारी युद्ध मुख्य मार्गो पर देखने को मिलेगा। 55 फुट का रावण और 50-50 फुट के मेघनाथ-कुंभकरण क्रिश्चियन इंटर कालेज के ग्राउंड में गुरुवार को धराशायी हो जाएंगे। रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले इस बार राजस्थान के करौली के कारीगरों की ओर से बेहतरीन तरीेके से बनाये गये हैं। दशहरा मेला का अपने जनपद में अलग ही क्र्रेज है। न सिर्फ अपने जनपद बल्कि दूर दराज जनपद के लोग भी फर्रुखाबादी दशहरे का लुत्फ लेने आते हैं। खासकर यहां पर राम रावण के रोमांचकारी युद्ध को देखने के लिए लोग लालायित रहते हैं। दशहरा ग्राउंड से कही अधिक शहर के मुख्य मार्गो पर अदभुत नजारा रहता है। राम-रावण की सेनायें जब सरस्वती भवन से गर्जना करते हुए निकलेंगी तो शहर...