सहरसा, अप्रैल 27 -- सहरसा, नगर संवाददाता। शहर के मुख्य बाजार स्थित कई दुकानदारों के मन में किसी बड़ी साजिश की आंशका लग रही है। बीते शुक्रवार की रात सदर थाना क्षेत्र के दहलान चौक, धर्मशाला रोड, कपड़ा पट्टी, महावीर चौक आसपास के बाजार में चोरों ने एक साथ दर्जनों दुकान का सीसीटीवी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जितनी भी दुकानों का सीसीटीवी कैमरे चोरी किया गया है वह सभी शहर की प्रमुख ज्वेलरी, कपड़ा, जडी बूटी आदि की दुकानें है। दुकानदारों में दहशत है। पीड़ित दुकानदारों द्वारा मामले में कार्रवाई करने की मांग की गई है। दुकानदारों नीतीश दहलान, रमेश भीमसेरिया, संजय स्वर्णकार, ने बताया कि देर रात करीब दो से लेकर तीन बजे के दौरान सीसीटीवी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। दुकानदारों ने बताया कि सीसीटीवी चोरी की घटना किसी बड़े साजिश का इशारा कर रही है...