हाथरस, अगस्त 5 -- हाथरस। शहर के मुख्य डाकघर में शनिवार को सिस्टम अपडेट होने के कारण कामकाज प्रभावित रहा। इसके बाद रविवार की छुट्टी रही। सोमवार को डाकघर खुलते ही उपभोक्ताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने सुबह से शाम तक अपने जरूरी काम निपटाए। लंबे समय से सिस्टम में आ रही दिक्कतों के कारण कर्मचारियों और उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही थी, जिसे शनिवार को ठीक किया गया। सिस्टम सामान्य होने से लोगों को काफी राहत मिली। रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक होने के कारण राखी बुकिंग के लिए काउंटर पर लंबी कतारें लगी रहीं। डाकघर के कर्मचारियों ने सुबह से शाम तक व्यस्तता के बीच सभी काम किए, जिससे लोगों को अपने काम समय पर पूरे करने में मदद मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...