मुजफ्फर नगर, अगस्त 8 -- कई दिन हुई लगातार बारिश के बाद शहर की सड़कों का खस्ताहाल हो गया है। मुख्य चौराहों की सड़के टूट गई है। सड़कों में हुए गहरे गड्ढों के कारण लोगों का चलना बडा मुश्किल हो गया है। वहीं दुर्घटना होने का भी खतरा बना हुआ है। नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग के द्वारा कराए गया पेंचवर्क कार्य बारिश में खराब हो गया है। शहरी क्षेत्र में अधिकांश सड़कों को बुरा हाल बना हुआ है। बारिश के बाद से स्थिति ओर अधिक खराब हो गई है। महवीर चौक, शहिद बचन सिंह चौक, रेलवे रोड, अंसारी रोड, गांधी कालोनी चौराहा, पचेंडा रोड, नुमाईश कैम्प रोड, बकरा मार्किट, आबकारी रोड आदि स्थानों पर सड़के टूटी हुई है। लोक निर्माण विभाग के द्वारा अंसारी रोड का चौड़ीकरण कराया जा रहा है, लेकिन यह कार्य पिछले करीब दो डेढ माह से रूका हुआ है। यह सड़क पूरी तरह से टूटी हुई है। इस ...