मोतिहारी, नवम्बर 20 -- मोतिहारी नगर निगम के मठिया जिरात, खोदा नगर सहित धर्मसमाज को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति काफी जर्जर है। इस कारण मठिया जिरात, खोदा नगर, आनंद गली आदि मोहल्ले के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। धर्मसमाज चौक से मठिया चौक तक जाने वाली सड़क पर जलजमाव व खराब होने के कारण कई बार बाइक सवार गिरकर जख्मी हो जा रहे हैं। सड़क में कई जगह गड्ढे बन गए हैं। कई जगह बड़े-बड़े ब्रेकर के कारण आवागमन में भी लोगों को काफी परेशानी हो रही है। आनंद गली मोहल्ले के लोग स्कूली बच्चों को बाइक के सहारे गंदा पानी से होकर स्कूल पहुंचाते हैं। वहीं मोहल्ले के लोगों ने पैदल आवागमन के लिए सड़क किनारे ईंट रख दिया है, जिसके सहारे लोग गंदे पानी को पार कर आ-जा रहे हैं। सड़क की जर्जर स्थिति व जलजमाव के कारण ऑटो, ई-रिक्शा व रिक्शा वाले भी सवारी ले...