गुड़गांव, मार्च 21 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। रमजान माह के तीसरे जुमे पर शहर की मस्जिदों से लेकर खुले में नमाज पढ़ने के लिए भारी संख्या में रोजेदार जुटे रहे। जुमे पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी। अल्लाह की इबादत में एक साथ हजारों की संख्या में सिर झुके। सदर बाजार में भी खरीदारों को लेकर रौनक रही। वहीं पुलिस कर्मी मस्जिद से लेकर खुले स्थानों पर हुए नमाज को लेकर सुरक्षा में लगे रहे। रमजान के 20 रोजे शुक्रवार को पूरे हो गए। ईद के करीब आने के साथ ही अब रोजेदारों का उत्साह और बढ़ने लगा है। तीसरे जुमे की नमाज के लिए इलाके की मस्जिदों में खासी भीड़ नजर आई। मस्जिदों में भी जुमे की नमाज के लिए तैयारियां सुबह से ही शुरू हो गई थी। जैसे-जैसे जुमे की नमाज का वक्त करीब आता रहा, वैसे ही रोजेदार मस्जिदों में पहुंचने ...