गुड़गांव, अप्रैल 12 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी के विभिन्न मंदिरों में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों में रामायण पाठ, बजरंग अष्टक, हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया गया। हनुमान का भव्य श्रृंगार किया गया और श्री राम दरबार सजाया गया। मंदिरों को भी फूल और लाइटों से सजाया गया। भगवान के सामने माथा टेककर आशीर्वाद लिया: सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालु पहुंचे। इसमें सदर बाजार में सबसे बड़े हनुमान मंदिर, भूतेश्वर मंदिर, घंटेश्वर मंदिर, सेक्टर-5 स्थित श्रीराम मंदिर, सेक्टर चार श्री कृष्ण मंदिर, न्यू कॉलोनी स्थित गीता भवन, सेक्टर-24 स्थित मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भजन-कीर्तन हुए। जय श्री राम, जय हनुमान, जय बजरंग बली के जयकारों से मंदिर गूंजे। भगवान के सामने माथा टेका और उनका आशीर्वाद लिया। पूरे वि...