रांची, अप्रैल 6 -- रांची, वरीय संवाददाता। वासंतिक नवरात्र की नवमी के मौके पर रविवार को राजधानी में देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। नवमी पूजन के लिए भक्त सुबह से ही मंदिरों में पहुंचने लगे थे। सभी ने श्रद्धाभाव के साथ मां भगवती, श्रीराम-जानकी एवं महाबली हनुमान की पूजा की। श्रद्धालुओं ने भगवान श्री राम, माता जानकी और उनके प्रिय भक्त वीर हनुमान की पूजा की और अभिष्ट फल की कामना की। वासंतिक नवरात्र की महानवमी होने की वजह से देवी मंदिरों में हवन एवं पूर्णाहूति के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे थे। मेन रोड के काली मंदिर, रातू रोड एवं बरियातू स्थित श्री दुर्गा मंदिर, चुटिया प्राचीन श्री राम मंदिर में देवी स्थान के अलावा देवी मंडपों में नवमी का भोग निवेदित करने के लिए श्रद्धालु पहुंचे थे। इधर घरों में कलश स्थापना कराने वालों ने हवन के बा...