शामली, नवम्बर 6 -- शहर में देव दीपावली पर्व देर रात्रि श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर के विभिन्न मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनियों और फूलों से सजाया गया। रात्रि में दीप जलाये गए और पूजा अर्चना की गई। बुधवार देर शाम शहर के पुरानी सब्जी मंडी स्थित मां शाकुंभरी देवी चौदस वाला मंदिर में देव दीपावली पर्व देर रात्रि श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण में दीपक जलाकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। देर रात तक भक्तों का आना-जाना जारी रहा। मंदिरों में भजन-कीर्तन, आरती और पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया। देव दीपावली पर्व पर शहर के प्रमुख मंदिर हनुमान धाम, शिव मंदिर गांधी चौक, दुर्गा मंदिर मिल रोड में विशेष साज-सज्जा की गई। हर ओर दीपों की रौशनी से नगर झिलमिला उठा और श्रद्धालु जय श्रीराम, हर हर म...