दरभंगा, जुलाई 15 -- दरभंगा। नगर थाना क्षेत्र के भगवानदास मोहल्ले में सोमवार की सुबह करंट लगने से एक किशोरी की मौत हो गई। मृतका की पहचान स्व. नवीन कुमार चुग की पुत्री मनीषा कुमारी (15) के रूप में की गई है। परिवार समस्तीपुर शहर के मारवाड़ी बाजार मोहल्ले का स्थाई निवासी है। किशोरी अपनी बुआ के साथ भगवानदास मोहल्ले में किराए के मकान में रहती थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया। मृतका की बुआ वंदना सिंह ने बताया कि बेटे को पढ़ाने के सिलसिले में वे किराए पर मकान लेकर रह रही है। पिता और मां की मौत के बाद मनीषा उन्हीं के साथ रहती थी। उन्होंने बताया कि वे सुबह नहा रही थीं। इसी दौरान चीखने की आवाज सुनकर वे दौड़कर कमरे में पहुंची। उन्होंने देखा कि मनीषा का हाथ बिजली के एक्सटेंशन तार से चिपका है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने तुरं...