अररिया, अप्रैल 27 -- अररिया, निज संवाददाता शहर से सटे बुआरीबाध के वार्ड सात स्थित मक्के के खेत में एक पेड़ पर लटका सड़ा गला एक युवक का शव शनिवार को बरामद हुआ है। मृतक की पहचान वार्ड संख्या आठ का रहनेवाला मो साकिब का 19 वर्षीय पुत्र मो राजा के रूप में हुई है। शव के पास युवक का चप्पल व स्विच ऑफ मोबाइल बरामद किया गया। आशंका लगाया जा रहा है कि शव एक सप्ताह से पेड़ से लटका हुआ है। मृतक का एक हाथ रस्सी से बंधा हुआ था। दरअसल शनिवार सुबह जब खेत मलिक मक्का खेत देखने के लिए गये तो देखा कि एक शव पेड़ से लटक रहा है।इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय नगर पार्षद श्याम कुमार मंडल को दी। सूचना के बाद वार्ड पार्षद घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और अररिसा आरएस थाना व डायल 112 को दी। इस बीच शव देखने के लिए आस पास के सैकड़ों लोग जुट गए। सूचना...