लखीमपुरखीरी, जुलाई 11 -- शहर के मोहल्ला अहिरान में दरगाह मंदिर के सामने एक विशालकाय अजगर सड़क क्रॉस करता हुआ ग्रामीणों को नजर आया। अजगर को देखने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ अपने मोबाइल से अजगर का वीडियो बनाने लगी। शहर क्षेत्र में विशालकाय अजगर कहां से आ गया, चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया। मामले की सूचना पलिया वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पलिया रेंज के रेंजर विनय कुमार सिंह व डिप्टी डेंजर शिव बाबू सरोज सहित वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और अजगर को पकड़ने के बाद उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। बताया जाता है कि बारिश और बाढ़ के पानी के बीच दुधवा के वन्य जीव आबादी के बीच आ पहुंचते हैं। कभी वन्यजीव ग्रामीणों पर हमला कर देते हैं तो कभी वह उनके शिकार हो जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...