शामली, अगस्त 18 -- रविवार को शहर के बीच चौराहे पर युवकों के दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ। दोनों ने एक दूसरे पर धारदार हथियारों से हमल कर दिया। शहर के बीच चौराहे पर चलते धारदार हथियारों को देख अफरा तफरी मच गई। दो घायल युवकों को सीएचसी शामली में भर्ती कराया गया, जहां से एक युवक की दशा गंभीर होने के कारण हायर सैंटर के लिए रेफर कर दिया गया। रविवार देर शाम करीब 5 बजे शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव खेडीकरमू निवासी वंश जटराणा पुत्र अनुज जटराणा अपनी बाइक पर सवार होकर अपने दो दोस्तों सार्थक व रूद्राक्ष के साथ चप्पल खरीदने के लिए आया था। बताया जाता है कि जब वह शहर के बीच चौराहे भिक्की मोड़ पर पहुंचा तो इसी दौरान करीब एक दर्जन युवकों के गुट ने उस पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। हमले के बाद दोनों युवक के गुट आमने सामने आ गई। सरेआम बीच रास्ते में धार...