बांका, नवम्बर 15 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। शहर की मुख्य सड़कों पर सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर प्रशासन भले ही कई दावे करता हो, लेकिन जमीनी हकीकत इन दावों को खोखला साबित करती नजर आती है। किसी भी नगर के मूलभूत विकास कार्य मे अपना अहम किरदार निभाने वाले मुख्य सड़क किनारे स्थित नाले का ढक्कन पिछले कई महीनों से गायब है। जबकि ढक्कन विहीन नाले को लेकर स्थानीय लोगों और राहगीरों में नगर परिषद के प्रति आक्रोश व्याप्त है। दरअसल गांधी चौक से कटोरिया रोड के तरफ गुजरे सड़क किनारे स्थित नाले के ढक्कन अधिकांश जगहों पर खुले हुए हैं। जिस कारण प्रतिदिन उन नालियों मे छोटी छोटी घटनाये घट रही है। पिछले दिनों ही एक साइकिल सवार ब्रेक लगाते लगाते सड़क किनारे ढक्कन रहित नाले मे जा गिरा जिससे उस साइकिल सवार के नाक मे गंभीर चोट लग गया। आलम यह है कि, नगर परिषद कार्यालय क...