जमशेदपुर, दिसम्बर 3 -- जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के बागुनहातु में लगभग 30,000 की आबादी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जूझ रही है। चार कंपनियों के बीच बसे इस क्षेत्र का विकास कागजों में तो नजर आता है, पर जमीनी हालात इसके उलट हैं। लोगों का कहना है कि कंपनियां मौजूद हैं, लेकिन सीएसआर का कोई ठोस असर नहीं दिखता। सफाई व्यवस्था, जल-जमाव, सुरक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोशनी और शिक्षा हर स्तर पर बागुनहातु उपेक्षा का शिकार है। हिन्दुस्तान ने आज यहां पहुंचकर लोगों से संवाद किया, तो उनकी पीड़ा खुलकर सामने आई। सिदगोड़ा थाना क्षेत्र से सटे बारीडीह के पास स्थित बागुनहातु की आबादी करीब 30 हजार है। यहां से चार कंपनियां संचालित होती हैं, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि सीएसआर के तहत इनका योगदान लगभग नगण्य है। कंपनियों को आसपास के इलाके में मूलभूत सुविधाओं और व्य...