बांका, सितम्बर 28 -- अमरपुर, निज संवाददाता। अमरपुर शहर में सौंदर्यीकरण के नाम पर बिजली के खंभों पर बल्ब तथा तिरंगा लाइट लगाया गया है लेकिन इस शहर की खूबसूरती को शहर के बीचोंबीच बने डंपिंग जोन ने लील लिया है। अमरपुर में प्रखंड कांग्रेस कार्यालय के पीछे तथा व्यापार मंडल के बगल में वार्ड नंबर दस में बलुआ टीकर मैदान जिस पर कभी हेलिकॉप्टर उतरते थे वहां अब सिर्फ कूड़े का ढ़ेर जमा है। इस रास्ते से होकर प्रतिदिन सुबह एवं शाम श्रद्धालु पैनियानथ शिव मंदिर पूजा करने जाते हैं लेकिन कूड़े के ढ़ेर से उठती सड़ांध से आने जाने वाले लोग अपनी नाक बंद कर ही इस रास्ते से गुजरते हैं। अमरपुर अधिसूचित क्षेत्र को नगर पंचायत का दर्जा मिले 23 वर्ष बीत चुके हैं। नगर प्रशासन द्वारा शहरी क्षेत्र की साफ-सफाई का कोरम पूरा किया जाता है तथा शहर की गंदगी को बलुआ टीकर मैदान...