बोकारो, जून 9 -- चास प्रतिनिधि। शहर के बिजली उपभोक्ताओं का लोड जांच होगा। क्षेत्र में पुराना बाजार, बाइपास, धर्मशाला मोड़ सहित सटे क्षेत्र में लगातार ट्रीप की समस्या बनी रहती है। इसको लेकर बिजली विभाग की ओर से क्षेत्र के कनेक्शनों में लोड जांच की योजना है। स्मार्ट मीटर के साथ कनेक्शनों पर लोड़ जांच भी होगी। अगर किसी उपभोक्ता का बिजली बिल उसके निर्धारित लोड से अधिक आता है तो अब उसे यह महंगा साबित हो सकता है। स्वीकृत लोड से 10 प्रतिशत अधिक होता है तो ऐसे में उपभोक्ता पर जुर्माना लगाया जाएगा। इस बाबत विभाग के कार्यपालक अभियंता एसडी तिवारी ने बताया कि अक्सर उपभोक्ता अधिक चार्ज से बचने के लिए कम लोड का बिजली कनेक्शन लेते हैं। जबकि उस कनेक्शन पर वे अधिकृत लोड से अधिक बिजली की खपत करते हैं। जबकि ऐसे मामलों में भी बिजली चोरी का केस बनाता है। उन्ह...