लखीमपुरखीरी, अगस्त 4 -- पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कालेज के पास सोमवार को सड़क किनारे एक नवजात बच्ची पड़ी मिली। महिला पुलिसकर्मी बच्ची को कोतवाली ले आई और उसे नए कपड़े पहनाए। फिर बच्ची को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया है। प्राथमिक विद्यालय कोरैया चमरू की सहायक अध्यापक गौरी सोमवार को स्कूल से वापस घर आ रही थीं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज के पास उन्हें एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। इस पर वह रुकी और इधर इधर देखा तो सड़क किनारे एक नवाजत बच्ची पड़ी मिली। उन्होंने बच्ची को गोद में उठाकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची महिला पुलिस कर्मी उसे कोतवाली ले आई। यहां महिला पुलिसकर्मियों ने बच्ची को नए कपड़े पहचाए और फिर बच्ची को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया है। चाइल्ड लाइन प्रभारी अंजुमन परवीन ने बताया कि नवजात को बाल कल्याण समिति क...