गुड़गांव, अगस्त 7 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में रक्षाबंधन के मौके पर बाजारों में खरीदारी का माहौल जोर पकड़ चुका है। त्यौहार को लेकर सेक्टरों-कॉलोनियों के बाजारों में राखी, कपड़े, गिफ्ट आइटम्स और मिठाइयों की दुकानों में खरीदारों की भारी भीड़ है। खासकर राखी की दुकानों से लेकर कपड़ा, सोने-चांदी और गिफ्ट आइटम की दुकानों पर रौनक देखते ही बन रही है। सदर बाजार के ज्वैलर्स व्यापारी अजय गोयल ने कहा कि इस बार गिफ्ट्स के रूप में लोग सोने-चांदी के आभूषणों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। लोग अपने बजट के अनुसार खरीद रहे हैं। वहीं बहनें रुद्राक्ष, ब्रेसलेट और स्टोन से सजी राखियों को खरीद रहीं है। बाजारों में रक्षाबंधन की इस चहल-पहल से कपड़े, चूड़ी-कंगन और अन्य गिफ्ट आइटम्स की बिक्री में भी उछाल देखा जा रहा है गिफ्ट की दुकानों पर उमड़ रहा भीड़: हर साल की तर...