हाथरस, जनवरी 16 -- हाथरस। शहर के मुख्य बाजारों में दुकानेां में कम सड़कों पर ज्यादा सामान सज रहा है। इस कारण हर रोज जाम लग रहा है। बाजारों में अतिक्रमण के चलते जाम शहर के लोगों की दिनचर्या में शामिल हो गया है। इसका खामियांजा दूरी तय करने वाले राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। यदि शहर के बाजारों में भी अतिक्रमण अभियान चले तो आमजन को काफी राहत मिलेगी। हाथरस शहर की सड़कें एक तो पहले से संकरी है। जैसे जैसे दिन परवान चढ़ता है। वैसे वैसे अतिक्रमण सड़कों पर पैर पसारता है। इस कारण सड़कें और ज्याद संकरी हो जाती है। शहर के घंटाघर, रामलीला मैदान, बैनीगंज, नजिहाई बाजार, पसरट्टा बाजार आदि बाजारेां में दुकानों के आगे सामान रखा रहता है। उसके बाद दुकान पर आने वाले ग्राहक वाहन को खड़ा कर देते हैं। इस कारण बाजारों में जाम के हालत बन रहे हैं। शुक्रवार को शहर क...