भभुआ, नवम्बर 17 -- रेस्टोरेंट का गेट तोड़ रविवार की रात घटना को दिया गया अंजाम अखलासपुर के रेस्टोरेंट संचालक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर के एनएच 219 पर बस स्टैंड के समीप स्थित बांसवाड़ी रेस्टोरेंट में लाखों के समान की चोरी कर लिए जाने की एफआईआर सोमवार को भभुआ थाने में दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी में भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर निवासी देवव्रत सिंह ने लिखा है कि सोमवार की सुबह करीब सात बजे वह अपने रेस्टोरेंट पर पहुंचे तो देखा कि उसका मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो समान तितर-वितर थे और कई समान गायब है। आवेदन के माध्यम से पुलिस को बताया गया है कि रेस्टोरेंट से चोरों ने फ्रीज- 3, इनवर्टर, बैट्री, स्टेबलाइजर, तीन बड़ा कूलर, दो सिलिंग फैन, 15 दीवार फैन, 60 कुर्सी, सीसीटीवी कैमरा, डीबीआर का पूरा सेट, किचे...