दुमका, नवम्बर 20 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका शहर के बांधपाड़ा मोहल्ले के एक मकान से लाखों की चोरी होने का मामला सामने आया है। इस मामले में अभी कोई लिखित सूचना नहीं दी गई है। जानकारी के अनुसार बांधपाड़ा मोहल्ले के भानू भगत नाम के व्यक्ति अपने परिवार के साथ दिल्ली गए हुए है। घर में ताला लगा हुआ था। इसी बीच अपराधियों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। बुधवार को दोपहर में स्थानीय लोगों की नजर टूटे ताले पर पड़ी तो नगर थाने की पुलिस को सूचित किया गया। स्थानीय लोगों ने गृहस्वामी को भी फोन कर घटना की सूचना दी। परिवार के सदस्य अभी दुमका नहीं पहुंचे हैं। इधर नगर थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया कि घर में चोरी होने की सूचना मिली है, पर कितने की चोरी हुई है। अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। परिवार के ...