एटा, सितम्बर 12 -- शहर के रोडवेज बस स्टैंड को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर बनाने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। अगर इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिल जाती है तो शहर को आधुनिक सुविधाओं से लैस एक बेहतर बस अड्डे की सुविधा मिल सकेगी। इससे यात्रियों को काफी फायदा होगा और यातायात व्यवस्था में सुधार होगा। शुक्रवार को क्षेत्रीय प्रबंधक अलीगढ़ सत्येंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि एटा शहर का रोडवेज बस स्टैंड पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। इस पर स्वीकृति मिलने के बाद बस स्टैंड के निर्माण और रखरखाव का कार्य सरकार और निजी क्षेत्र की साझेदारी से होगा। पीपीपी मॉडल पर बनने के बाद बस स्टैंड पर यात्रियों को आधुनिक प्रतीक्षालय, स्वच्छ शौचालय, जलपान गृह और बेहतर सुरक्षा व्यव...