खगडि़या, दिसम्बर 11 -- खगड़िया । नगर संवाददाता शहर के एनएच 31 बलुआही व मानसी बाजार में गुरुवार को अभियान चलाकर सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया गया। शहर में बलुवाही के निकट से लेकर जेएनकेटी इंटर स्कूल तक अभियान चलाकर गुरुवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इधर अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई शुरु होती ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि एनएच 31 के अतिक्रमित जमीन को सबसे पहले अतिक्रमणमुक्त कराया गया। इस दौरान बनाए गए अस्थायी घरों व चदरे के घेराबंदी को भी हटाया गया। साथ ही स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया कि अगर दोबारा वे लोग जमीन का अतिक्रमण करेंगे तो सख्ती की जाएगी। इसके बार बलुआही चौक से लेकर जेएनकेटी तक अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान अस्थायी दुकानों समेत अन्य अतिक्रमण को भी हटाया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान विभिन्न ...