खगडि़या, नवम्बर 25 -- खगड़िया। नगर संवाददाता शहर के बखरी बस स्टैंड, रैक प्वाइंट, सन्हौली आरओबी समेत विभिन्न जगहों पर रेलवे ने अतिक्रमण हटाने की मंगलवार को कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार रेलवे की जमीन पर अनावश्यक अतिमकमण करने वालों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान अस्थायी घर व फुटकर दुकानों को हटाया गया। अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान जेसीबी का भी उपयोग किया गया। बताया जा रहा है कि अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई शुरू होते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। लोग अपने-अपने सामानों को हटा रहे थे। हालांकि पूर्व में नोटिस व प्रचार प्रसार के माध्यम से अतिक्रमण हटाए जाने की बात कही गई थी। रेलवे के जमीन को अतिक्रमण करते हुए फु टकर दुकानों द्वारा अस्थायी रूप से कब्जा किया गया था। इधर अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई के दौरान जीआरपी, आरपीएफ व स्थानीय पुल...