हल्द्वानी, अक्टूबर 3 -- हल्द्वानी। मोहन भट्ट हल्द्वानी में बंदरों का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। हालत यह है कि बेस अस्पताल में रोजाना औसतन पांच बंदर के काटे मरीज एंटी रेबीज लगवाने आ रहे हैं। वहीं वन विभाग ने शहरी क्षेत्र में बंदर पकड़ने से साफ इनकार कर दिया है। विभाग ने जिला प्रशासन को पत्र भेजकर स्पष्ट किया है कि उनकी जिम्मेदारी केवल जंगलों में वन्यजीवों की सुरक्षा तक सीमित है, न कि शहरी इलाकों में बंदर पकड़ने की है। शहर में बिजली, पानी और सड़कों के साथ अब बंदरों की समस्या भी आम हो गई है। जंगलों से आए ये बंदर अब शहर में जम चुके हैं और वापस लौटने का नाम नहीं ले रहे। ये छतों और आंगनों में फल-सब्जियों को बर्बाद कर रहे हैं और भगाने पर हमलावर हो रहे हैं। स्थानीय निवासी नगर निगम और जिला प्रशासन से बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग कर ...