सहरसा, अप्रैल 25 -- सहरसा, नगर संवाददाता। शहर के बंगाली बाजार रोड में बुधवार की देर रात फल दुकान व गोदाम में आग लग गई। आग लगने से बाजार में अफरातफरी मच गई। अग्निशमन विभाग को सूचना देकर बड़ा दमकल गाड़ी मंगाया गया, तब जाकर पानी का छिड़काव करते आग पर काबू पाया गया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट या फिर शंकर चौक पास किसी शादी समारोह में फोड़ा गया पटाखा बनी। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास के कई दुकान और बंगाली बाजार रेल फाटक तक इसकी लपट पहुंचने से बड़ा हादसा का गवाह बनता।आग बुझाने के प्रयास में आसपास के लोगों ने भी काफी मुस्तैदी बरती। जिससे एक बड़ी आग लगी की घटना टल गई। स्थानीय लुकमान अली, ताबीस मेहर, जावेद अनवर चांद, लाड , महबूब , महावीर एवं अग्निशमन विभाग के तीन दमकल वाहनों के मा...