मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बनारस हिंदू विश्ववि‌द्यालय के ऑडिटोरियम में बीते दिन आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. एससी झा को बेस्ट क्लिनिसियन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान फिजियोथेरेपी में उनकी दीर्घकालिक सेवा, रोगी-कल्याण के प्रति उनकी संवेदनशील निष्ठा और जटिल मामलों के कुशल व परिणामदायी प्रबंधन के लिए दिया जाता है। इस सम्मेलन में देश-विदेश से आए फिजियोथेरेपी विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं, ऑर्थो-न्यूरो चिकित्सकों और चिकित्सा विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों के विद्वानों ने सहभागिता की। इसकी जानकारी डॉ. एससी झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शनिवार को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...