भभुआ, नवम्बर 22 -- तालाब की बदहाली को देख शहरवासी जताने लगे हैं नाराजगी इस तालाब के पास में ही है मस्जिद और मुस्लिम मुसाफिरखाना (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के मुस्लिम मुसाफिरखाना और मस्जिद के पीछे स्थित प्राचीन तालाब के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है। कभी निर्मल जल से लबालब भरा रहने वाला यह तालाब अपने सौंदर्य और शीतल वातावरण के लिए पहचाना जाता था। आसपास के बुजुर्ग बताते हैं कि इस तालाब की सीढ़ियां और चारों ओर का प्राकृतिक वातावरण इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देते थे। लेकिन, उपेक्षा और अनदेखी से यह बदहाल हो गया है। अब इसमें कचरा, मवेशियों का गोबर, प्लास्टिक, घरों का गंदा पानी गिराया जा रहा है। तालाब में घास उग गई है। तालाब की भूमि के अतिक्रमण से इसका आकार छोटा होता जा रहा है। तालाब के आसपास रहने वाले महबूब अली, राघव सिंह, वीरेंद्र कुमा...