शामली, फरवरी 15 -- शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डा. सलीम जावेद ने एक गर्भवती महिला का सक्ससफुल ऑपरेशन कर उसकी गर्भाशय से 12 किलोग्राम की रसोली (ट्यूमर) निकाल दी। महिला ने ऑपरेशन के बाद एक स्वस्थ ढाई किलोग्राम की बेटी को जन्म दिया। इस जटिल ऑपरेशन के सफल होने के बाद जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक सर्जन डा. सलीम जावेद ने बताया कि सहारनपुर क्षेत्र के गंगोह के चंदपुरा निवासी महकदीन ने दो दिन पूर्व अपनी पत्नी दिलशाला को गर्भावस्था में भर्ती कराया था। जांच में पता चला था कि उसके पेट में एक रसोली भी है। महिला के गर्भाशय में एक बड़ी रसोली विकसित हो गई थी, जिसकी वजह से उसकी डिलीवरी में दिक्कत आ रही थी। शुक्रवार को सर्जन डा. सलीम जावेद ने अपने कैराना रोड स्थित हॉस्पिटल में महिला का...