फरीदाबाद, जनवरी 16 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम ने शहर के प्रवेश द्वारों के सौंदर्यीकरण की योजना तैयार की है। इसके तहत प्रमुख प्रवेश द्वारों को नया रूप दिया जाएगा। इसके लिए विशेष कॉन्सेप्ट प्लान व विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी। जिससे शहर में बाहर से आने-जाने वालों को बेहतर अनुभव मिल सकेगा। स्मार्ट सिटी के अधिकतर प्रवेश द्वार फिलहाल उपेक्षित हालत में हैं। पलवल से फरीदाबाद की तरफ के प्रवेश द्वार की बात हो या बदरपुर बोर्ड से शहर में प्रवेश कर रहे हो लगभग सभी जगह साइन बोर्ड पुराने या टूटे हुए हैं, रोशनी की व्यवस्था नहीं है, हरियाली का अभाव बना हुआ है। कुछ स्थानों पर अव्यवस्थित ट्रैफिक और अतिक्रमण के कारण शहर की छवि खराब हाे रही है। साफ-सफाई और सौंदर्य के मानकों पर भी ये प्रवेश द्वार खरे नहीं उतर रहे हैं। इसी को ध...