जहानाबाद, मार्च 10 -- शहर के कई जगहों पर बनाए जाएंगे सामुदायिक शौचालय छठ पर्व को देखते हुए संगम घाट की साफ सफाई कराने का निर्देश जहानाबाद हिंदुस्तान प्रतिनिधि। शहर के मुख्य मार्ग, गली एवं सार्वजनिक स्थलों को रोशन करने का निर्णय जिला प्रशासन के द्वारा लिया गया है। डीएम अलंकृत पांडे ने मुख्य छठ घाट, संगम घाट, ठाकुरवाड़ी, सूइया घाट, बड़ी मस्जिद, छोटी मस्जिद आदि जगहों पर स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्देश दिया है। डीएम नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी को निर्देश दिया है कि अविलंब निविदा करते हुए कम से कम 1000 स्ट्रीट लाइट महत्वपूर्ण स्थान पर लगाएं। जहानाबाद शहर के मल्लहचक, राजेंद्र पुस्तकालय, शनि देव मंदिर एवं उंटा मोड़ के नजदीक वेंडिंग जोन के पास पब्लिक टॉयलेट बनवाने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया है। उन्होंने अंचल अधिकारी जहानाबाद को जमीन...