भागलपुर, जून 24 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सावन माह की शुरुआत में अब केवल 17 दिन शेष हैं और शहरभर के प्रमुख शिवालयों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। बाबा बूढ़ानाथ मंदिर के अलावा साहेबगंज स्थित भूतनाथ मंदिर, चंपानगर का मनोकामना नाथ मंदिर और आदमपुर का शिवशक्ति मंदिर सहित कई शिवालयों में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। कई मंदिरों में रंग-रोगन और सफाई का कार्य भी शुरू हो चुका है। बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में इन दिनों सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। वही मंदिर समिति के प्रबंधक वाल्मीकि सिंह ने बताया कि सावन में हर सोमवार के दिन मंदिर को कई क्विंटल फूलों से मंदिर को सजाया जाएगा। साथ ही स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग की जाएगी,और सुरक्षा को प्राथम...