उरई, दिसम्बर 31 -- उरई। शहर को अव्यवस्थित यातायात से निजात दिलाने की दिशा में जिला प्रशासन ने विशेष पहल की है। अब शहर के प्रमुख चौराहों पर एनसीसी कैडेट्स की ड्यूटी दो शिफ्टों में लगाई जाएगी। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में एनसीसी एवं एनएसएस कैडेटों को विशेष प्रशिक्षण देकर उन्हें यातायात सुधार अभियान का अहम हिस्सा बनाया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान जिलाधिकारी ने कैडेटों को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा, अनुशासन तथा आमजन से संवाद के व्यवहारिक तरीकों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल पुलिस या प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है और इसमें युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।इस पहल के तहत अब शहर के प्रमुख एवं व्यस्त चौराहों पर एनसीसी व एनएसएस...