दरभंगा, अगस्त 3 -- लहेरियासराय। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके लिए महापौर अंजुम आरा ने पहल शुरू कर दी है। इसके लिए उन्होंने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों का भौतिक निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने सौंदर्यीकरण के कार्यों की संभावनाओं का जायजा लिया। महापौर ने दरभंगा टावर, कटहलबाड़ी चौक व कर्पूरी चौक सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का दौरा करते हुए अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जल जीवन हरियाली अभियान के तहत शहरी क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों सहित अन्य स्थलों को न केवल सजाया-संवारा जाएगा बल्कि आधुनिक शहरी सौंदर्य के साथ स्थानीय सांस्कृतिक पहचान भी प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि दरभंगा ऐतिहासिक शहर के साथ-साथ स्मार्ट, स्वच्छ और हरा-भरा शहर के रूप में उभरे। इसके लिए हर छोटे...