गाज़ियाबाद, अक्टूबर 10 -- गाजियाबाद। शहर के प्रमुख चौराहे दीवाली से पहले जगमग होंगे। इसके लिए निगम के प्रकाश विभाग ने लाइट लगाने का काम शुरू करा दिया। इसके अलावा वार्डों में लाइट लगाने का काम शुरू हो गया है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने प्रकाश विभाग के अधिकारियों को लाइट लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया हापुड़ चुंगी समेत कई चौराहे को रंग बिरंगी लाइट से सजाया जा रहा है। दीवाली से पहले लाइट लगाने का काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि हर वार्ड में पार्षद द्वारा बताए स्थान पर लाइट लगाई जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...