सीतापुर, जुलाई 23 -- सीतापुर, संवाददाता। नगरपालिका के प्रत्येक वार्ड में 28 जुलाई को वृहद हरिशंकरी पौधरोपण को लेकर बुधवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अधिशाषी अधिकारी वैभव त्रिपाठी ने बताया कि जिला अधिकारी अभिषेक आनंद के आहवान पर शहर के 30 वार्डों में हरिशंकरी के पौधों को रोपित किया जायेगा। इसके लिए सभासद द्वारा क्षेत्र चुना जायेगा। जहां पौधरोपण किया जायेगा। बस इतना ध्यान रखें कि कोई जगह विवादित न हों। नगर पालिकाध्यक्ष नेहा अवस्थी ने कहा कि 28 जुलाई के कार्यक्रम को हम सबको मिलकर सफल बनाना है। ये सीतापुर शहर के लिए ऐतिहासिक पौधरोपण होगा। कार्यक्रम को बार एसोसिएशन अध्यक्ष विजय अवस्थी, भगवती गुप्ता और कमलेश पांडेय आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान राघवेंद्र सिंह जेई निर्माण, सौम्या मिश्रा जेई जलकल, संपत्ति लिपिक रवि श्रीवास्तव और मृदु...