खगडि़या, मई 22 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि नगर परिषद खगड़िया ने वर्षों से लंबित पोस्ट ऑफिस रोड के जल जमाव की समस्या का जलद स्थाई समाधान होगा। वर्षों से नारकीय स्थिति में जी रहे पोस्ट ऑफिस रोड के लोगों को अब राहत मिलने शुरू हो गई है। नगर सभापति अर्चना कुमारी की पहल के अब पोस्ट ऑफिस की सूरत अब बदलने लगी है। जिससे स्थानीय लोगों को अब पूरी तरह जलजमाव से राहत मिल जाएगी। इसको लेकर नगर परिषद खगड़िया की सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा, शिक्षक नेता मनीष सिंह, आर्किटेक्ट शुभम कुमार व उपसभापति प्रतिनिधि मो. शहाबुदीन ने कई महीनों तक लगातार कार्य करवाकर इसे सफल बनाया। उल्लेखनीय है कि शहर का पोस्ट ऑफिस रोड में नाला निर्माण को लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा था। पहले नाला थाना रोड, बेंजामिन चौक, एमजी रोड, गांधी पार्क होकर स्लुइस गेट तक जाता था। जिस नाला निर्म...