शामली, जनवरी 29 -- मंगलवार को पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य मेलाराम पंवार, रमेश कश्यप, व प्रमोद सैनी की अध्यक्षता में उप्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पिछडे वर्ग की योजनाओं की स्थिति आदि की समीक्षा बैठक थानाभवन गेस्ट हाउस ली गयी। जिसमें जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी शिवेन्द्र कुमार द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में संलचालित योजनाओं की प्रगति से अवगत कराते हुये बताया कि छात्रवृत्ति येाजनान्तर्गत 1657 छात्र-छात्राओ के कुल 42 लाख 54 हजार 986 रूपये की धनराशि छात्रों के खाते में हस्तान्तिर की जा चुकी है। दशमेात्तर छात्रवृत्ति आवेदन हेतु 30 जनवरी तक छात्रो हेतु पोर्टल खुला है। शादी अनुदान योजना अन्तर्गत जनपद को अवंटित लक्ष्य 452 के सापेक्ष 361 पात्र लाभार्थियों को लाभ दिया जा चुका है। कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनाओ में सीसीसी के 26 प्रशिक्षणार्थियो द्वारा प्र...